गोपालपुर की कोट पंचायत में सुबह आठ बजे घोषित हुए नतीजे
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
विकास खंड गोपालपुर में पहले चरण में हुए मतदान के नतीजों में एक बात सामने आई कि कोट पंचायत के नतीजे सुबह आठ बजे घोशित किए गए गए हैं। दिन में जहां वोटिंग के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को बिना आराम रहना पड़ा वहीं, रातभर हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में नतीजों का इंतजार करने के बाद भी सुबह आठ बजे परिणाम घोषित होने पर लोगों ने रोश जाहिर किया है। लोगों को कहना है कि आखिर दो से तीन हजार की वोटिंग के लिए इतना समय क्यों लगाया गया।
हालांकि लोगों ने इस बात का समर्थन किया कि सात बजे तक वोटिंग हुई थी और काउंटिंग रात को देर से शुरू हुई, लेकिन फिर भी काउंटिंग के लिए इतना अधिक समय लगाना सही नहीं है।
उधर, विकास खंड अधिकारी तिवेंद्र चनौरिया ने कहा कि कोट पंचायत बहुत बड़ी पंचायत है और यहां पर देर शाम तक मतदान होता रहा। ऐसे में वोटों की गिनती भी देर से शुरू हुई और कुछ वार्डों की काउंटिंग पांच बार हुई है। इसके चलते चुनाव परिणाम में देरी हुई है।