विधायक के मनाने के बाद मतदान को राजी हुए तालाब गांव के बाशिंदे
ढाई सौ ने किया था मतदान के बहिष्कार का फैसला
स्वतंत्र हिमाचल में खबर छपने बाद हरकत में आए विधायक
स्वतंत्र हिमाचल
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत फतेहपुर के वार्ड 3 तालाब के 250 मतदाता विधायक कर्नल इन्द्र सिंह के मनाने बाद अब पंचायत चुनावों में 17 जनवरी को मतदान करने का फ़ैसला लिया है l बूथ बदलने से नाराज ग्रामीणों ने वोट नहीं देने का फैसला किया था l खबर छपने के बाद विधायक कर्नल इंद्रसिंह पंचायत प्रधान राकेश कुमार कालू वार्ड मेंबर दीप राम प्रेम सिंह के साथ गांव में पहुंचे और बकायदा ग्रामीणों के साथ डेढ़ घंटा मीटिंग करने के बाद उन्हें मनाया तब जाकर ग्रामीणों ने मतदान करने का फैसला लिया है l
गौरतलब है कि फतेहपुर के वार्ड 3 तालाब का पोलिंग बूथ रेड्डु स्कूल में था l मगर अब की बार इसे बदलकर राजकीय पाठशाला कनेर बदल दिया गया है यह गांव यहां से 8 किलोमीटर दूर पड़ता है l जिस कारण बीमार बुजुर्ग लोग वोट देने से वंचित रह गए थे l नाराज ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया था lइस गांव में 250 के करीब मतदाता हैं l कर्नल इन्द्र सिंह ,विधायक सरकाघाट “एक एक वोट कीमती है l जो भी समस्या है उसे अगली चुनावों में हल कर लिया जाएगा l तालाब वार्ड-3 के ग्रामीणों के साथ 2 घंटे बैठक करने बाद ग्रामीण मतदान करने को मान गए हैं”