(बीबीएन)अजय रत्तन
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में अलग-अलग पार्कों एवं अन्य स्थानों पर अंग्रेजों के त्यौहार को तो प्रेमी जोड़े याद रख रहे हैं और मनाते भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसी बीच पुलवामा में शहीदों की दूसरी बरसी को क्षेत्रवासी भूलते हुए नजर आ रहे हैं
आपको बता दें कि हेरिटेज पार्क में शहीदों के स्मारक उस समय बनाए गए थे जब पुलवामा में हमारे सैनिक शहीद हुए थे लेकिन अफसोस इस बात का है कि शहीदों की दूसरी बरसी पर एक भी व्यक्ति नालागढ़ के ओल्ड बॉयज स्कूल में बने हेरिटेज पार्क में शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि देने के लिए भी नहीं आए है।
वही क्षेत्रवासी शहीदों की शहादत को ही भूलते हुए यहां पर नजर आ रहे हैं हालांकि जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो हेरिटेज पार्क में माली का काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा शहीद स्मारक पर कुछ फूल रख दिए गए कि अगर कोई पार्क में घूमने ही आए तो कम से कम शहीदों को श्रद्धांजलि तो दी जाए लेकिन पार्क में भी लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है लेकिन किसी का भी ध्यान पुलवामा में शहीद हुए शहीदों के स्मारक की ओर नहीं गया और शहीदों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी गई।