काँगड़ा
रेणु शर्मा बनी नगर परिषद् कांगड़ा की अध्यक्षा
(कांगडा)मनोज कुमार
नगर परिषद् कांगड़ा में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव एस डी एम् कांगड़ा अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में समन्न हुआ । वीरवार को आयोजित चुनाव दौरान अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नप अध्यक्ष कोमल शर्मा का मुकाबला रेणु शर्मा से हुआ। रेणु शर्मा के पक्ष में 5 और कोमल शर्मा को 4 पार्षदों का समर्थन मिला।
उपाध्यक्ष पद के चुनाव में वार्ड 4 से पार्षद अनुराधा और वार्ड 6 से पहली बार जीती राज कुमारी में मुकाबला हुआ। राज कुमारी 5 वोट हासिल कर विजयी घोषित हुई। एसडीएम अभिषेक वर्मा ने चुनाव नतीजे घोषित किए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा सभी पार्षदों को साथ लेकर नगर के विकास को नई दिशा दी जाएगी।