मंडी
रमेश बंटा कल होंगे लोकतंत्र प्रहरी सम्मान-2021 से सम्मानित
(जोगिंदर नगर)क्रांति सूद
जोगिंदर नगर के वैटरन जर्नालिस्ट हि.प्र मान्यता प्राप्त रमेश बंटा को लोकतंत्र प्रहरी सम्मान-2021 से सम्मानित किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए रमेश बंटा ने बताया कि 21 मार्च रविवार को प्रात: 11 बजे शिमला के होटल पीटरहॉफ में लोकतंत्र प्रहरी सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसका उन्हें निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है।
बंटा ने बताया कि इस सम्मान को पाने के लिए वे अपनी धर्मपत्नी सुषमा बंटा के साथ शनिवार को शिमला रवाना होंगे। बता दें कि सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
फ़ोटो : वैटरन जर्नालिस्ट हि.प्र मान्यता प्राप्त रमेश बंटा।