माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिंदर नगर के निदेशक राम प्रकाश ने किया एसएस गारमेंट का विधिवत उद्घाटन
(जोगिंदर नगर)क्रांति सूद
जोगिंदर नगर शहर के जोगिंदर कंपलेक्स में माइंड ऑपरेशन अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर द्वारा एसएस गारमेंट का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस बार जानकारी देते हुए राम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि एसएस गारमेंट जिसका शुभारंभ आज उनके द्वारा जोगिंदर कंपलेक्स में किया गया है,शहर की ऐसी एकमात्र कपड़े की दुकान होगी,जहां पर शहर वासियों को आधुनिक डिजाइन के कपड़े सबसे कम दामों पर उपलब्ध रहेंगे।
राम प्रकाश ठाकुर ने एसएस गारमेंट्स के एमडी सोहन सिंह ठाकुर को नई दुकान की शुरुआत करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने आशा जताई कि जिस प्रकार से उनके द्वारा एसएस गारमेंट बारे सारी बात कही गई हैं वह मानसिक पटल पर सही उतरेगी एवं वे लोगों को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा की वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भविष्य में सोहन सिंह एवं उनका व्यापार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें एवं शहर वासियों के लिए एक मिसाल कायम करते हुए वे अपने व्यापार को बढ़ावा दे व शहर की जनता की मांग को पूरा करें।