राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने बैजनाथ सिविल अस्पताल के बाहर एंबुलेंस को दी हरी झंडी
स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ उपमंडल में समाज सेवी संस्था टीम 10 ओ सार्थक के द्वारा बैजनाथ हॉस्पिटल में कोरोना जागरूकता अभियान एवं एंबुलेंस लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने भाग लिया। इस अवसर पर दोनों संस्थाओं को इस नेक कार्य के लिए दोनों संस्थाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा के आज के दौर में भी लोग ऐसे पुण्य कार्य करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
उन्होंने कहा की करोना से बचाव जरूरी है जिसके लिए वह मास्क लगाए उन्होंने जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें करो ना का टीका जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने गांव के लोगों से अनुरोध किया कि इस टीके से डरने की कोई जरूरत नहीं है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी क्रोनाका टीका लगवाया है इसलिए से डरने की कोई जरूरत नहीं है हम विदेशों को भी यह वैक्सीन भेज रहे हैं।