इंदौरा
जन कल्याण किसान सामूहिक कृषि खेती की बैठक समून बलीर में सम्पन्न
(इंदौरा)अजय शर्मा
इन्दौरा उपमण्डल के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत समून बलीर में जन कल्याण किसान सामूहिक कृषि खेती की बैठक ग्राम पंचायत के प्रधान बलबीर सिंह की अद्यक्षता में हुई।जिसमें कृषि विभाग(आत्मा) इन्दौरा के अधिकारी भी मौजूद रहे।इसमें कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे,
इस बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्राकृतिक खेती और विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को बताया।कृषि अधिकारियों ने किसानों को खेती के लिए कृषि उपकरण भी दिए।इस मौके पर समूह के प्रधान संजय कुमार,सचिव अतुल कुमार और खजांची जगदेव सिंह सहित गणमान्य मौजूद रहे।