उद्योगपतियों की सरकार से जनता बेहाल : आम आदमी पार्टी

स्वतंत्र हिमाचल (कांगड़ा) ब्यूरो
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता राजीव अंबिया ने आज विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा है की यह सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार है | यह सरकार प्रदेश वासियों के साथ संससाधनों के व्यापार मे लिप्त होकर प्रदेश वासियों का अब सह सीधे तौर पर व्यापार करने पर उतारू हो गई है | पार्टी प्रवक्ता ने सीधे और मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर पर हमला करते हुये कहा की लोगो ने जिस शिद्दत से सरकार को बनाया था उसी शिद्दत से सरकार ने प्रदेश वासियों को खूब चूना लगाया है |
सबका साथ सबका विकास नारा देने बाली यह सरकार आज व्यापार को ही अपना कार्यभार समझ कर जनता पर अपने मनमाने आदेश जाना पर थोप रही है | प्रदेश मे लोग महंगाई की मार से इतने त्रस्त हैं की गुज़ारा कर पाना मुश्किल है | प्रदेश भर मे करीब अंदाजन 15 लाख पंजीकृत बेरोजगार का यह प्रदेश आज मंहगाई के सागर में डुबकियाँ लगा रहा है |और अपने तुगलगी आदेशो व सत्ता के नशे मे चूर प्रदेश सरकार अपनी ही धुन मे सवार है |
प्रदेश मे बनने बाली बिजली के लिए ही प्रदेश वासियों की लूट करना कहाँ उचित है | न्या बीजली कनेक्शन लेना आज यंग जीत लेने के बराबर हो गया है उसके रेट चार से पाँज गुना बड़ाना तरक्की नहीं मोजूदा सरकार की नाकामी है | सबका विकास करने बाले आज सिर्फ अपने विकास के ही बारे मे सोच लेकर चल रहे हैं | यहाँ महामारी व बेरोजगारी से त्रस्त जनता राहत देने के बजाए ज्यों मंहगाई के बाज़ार मे गोते लगाने को मजबूर करनी बाली यह सरकार आज हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है | उद्योगपतियों की सरकार व्यापार को अपना कार्यभार समझकर प्रदेश वासियों के हितों को बेचकर यदि अब भी नहीं प्रदेश वासियों की सुध नहीं लेती है तो आम आदमी पार्टी प्रदेश भर मे `प्रदेश बचाओ ` अभियान के तहत राज्य सतर पर अभियान चलाएगी | और प्रदेश वासियों से अपील करती है की प्रदेश से व्यापार करने वाले इन व्यापारिओं को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए आगे आए