निचला अंदरोला में कुंडलू खड्ड में 102 बीघा खनन पट्टे को लीज पर देने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की देखरेख में हुई जनसुनवाई
एम.एस. रूहानी स्टोन के्रशर ने इसे लीज पर लेने के लिए किया आवेदन
जनसुनवाई में ज्यादातर लोगों ने खडड को लीज पर देने की जताई सहमति
(बीबीएन)अजय रत्तन
नालागढ़, उपमण्डल के निचला अंदरोला में कुंडलू खड्ड में 102 बीघा खनन पट्टे को लीज पर देने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त जाफर इकबाल की देखरेख में जनसुनवाई हुई। एम.एस. रूहानी स्टोन के्रशर ने इसे लीज पर लेने के लिए आवेदन किया है। इस दौरान शिवालिक सोलिड बेस्ट मैनेजमेंट की ओर से ई.आई.आर. रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें एक मीटर से अधिक खनन नहीं होगा। सुबह 9 बजे से सांय पांच बजे तक ही खनन कार्य होगा। मानसून के दौरान कोई भी खनन नहीं किया जाएगा। एक लाख 17 हजार मैट्रिक टन निर्माण सामग्री एक वर्ष के दौरान निकाली जाएगी। एक हेक्टेयर जमीन पर पेड़ पौधे लगाएं जाएगें तथा खनन के दौरान पोकलाइन ओर जे.सी.बी. का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस दौरान लोगों ने अपने विचार रखे और ज्यादातर लोगों ने खड््ड को लीज पर देने की बात कही। अतिरिक्त उपायुक्त जाफर इकबाल ने कहा कि जन सुनवाई में लीज के अपलाई करने वाले प्रोपराईटर की ओर से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बनाएं गए पैरामिटर बताये गए। इसके अलावा लोगों के विचार वीडियों के माध्यम से रिकार्ड कर लिये गए है। अगले दिन इसके उपर कारवाई की जाएगी