आनी निरमंड में नगर पंचायत चुनावों में नामांकन पत्र भरने क़ी प्रक्रिया शुरू
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
7 अप्रैल को होने वाले नगर पँचायत आनी और निरमण्ड के पहले चुनावों के लिए कल 22 मार्च से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि इच्छुक प्रत्याशी को तहसील कार्यालय आनी और निरमण्ड में नामांकन पत्र यानी फॉर्म नम्बर 20 लेकर भरना होगा ।
प्रत्याशी के साथ एक प्रोपोज़र का होना जरूरी है।
प्रत्याशी और उसके प्रोपोजर का नाम सम्बंधित नगर पंचायत की मतदाता सूची में दर्ज होना जरूरी है।
इछुक प्रत्याशी और उसके प्रोपोज़र की आयु कम से कम 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए,जिसका प्रमाण साथ होना चाहिए।
यदि प्रत्याशी अनुसूचित जाति / आरक्षित वार्ड से नामांकन पत्र भर रहा हो तो जाति प्रमाण पत्र साथ होना चाहिए। इसके अलावा सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए सिक्योरिटी राशि ₹ 2500/- और आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी के लिए ₹1250/- जमा करवाने होंगे।