कृष्णानगर में होने वाले जनमंच कार्यक्रम में 11 पंचायतों की समस्याओं का होगा निवारण

स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ उपमंडल के अतंर्गत आने बाले गांव कृष्णानगर में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनमंच में 8 नवंबर को जनमंच का आयोजन किया जा रहा है। इस बैजनाथ उपमंडल के कृष्णानगर में होने वाले जनमंच की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश में कार्यरत वन मंत्री, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेगें। इस होने बाले जनमंच को लेकर विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने जनमंच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चोबीन के विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया तथा तथा कुछ पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सोंपी।
विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने बताया की जनमंच कार्यक्रम एक सरकार के द्वारा चलाया गया जनमंच है जिस कार्यक्रम के द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान किया जाता है। इस जनमंच में बैजनाथ उपमंडल की 11 पंचायतों का चयन किया गया है। जिसमें धानग, सुनपुर, चौबीन, महाकाल, कूदैल, बंडीया, कूंसल, महालपट्ट, गदियाडा, बही तथा सकडी सहीत पंचायतो को शामिल किया गया है।
विधायक ने बताया कि इन पंचायतो से सम्बंधित लोग अपनी समस्याएं पंचायत सचिव के द्वारा जमा करवा सकते हैं। विधायक ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम पर कोविड – 19 को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर, उपाध्यक्ष अंजू कटोच, वीरेंद्र राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला धरवाल, सुदेेश राणा, सुनीता राणा, डॉ अनिल मिन्हास, अशोक राणा सुमन चौधरी, पंकज मेहरा व ट्विंकल जम्वाल आदि मौजूद रहे।