प्रथम चरण के चुनाव के लिए आनी क़ी पंचायतों में तैयारियां पूरी
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
विकास खण्ड आनी में प्रथम चरण में 13 पंचायतों में पंचायत प्रधान, उपप्रधान व, पंच सहित बीडीसी तथा जिला परिषद के चुनाबों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आनी प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।बीडीओ आनी जीसी पाठक ने बताया कि 13 पंचायतों के 72 पोलिंग बूथ स्थापित किये गए हैं।जहाँ मतदान की प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक चलेगी।
मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए 13 पंचायतों को 6 सेक्टरों में बांटा गया है, जिनकी निगरानी के लिए 6 सेक्टर ऑफिसर औऱ एक सेक्टर मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।बीडीओ ने बताया कि मतदान के दौरान कोविड 19 जैसी महामारी से निपटने के लिए भी प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
प्रथम चरण में इन पंचायतों में होने हैं मतदान:-
रविवार को प्रथम चरण में आनी की जिन 13 पंचायतों में मतदान होगा,उनमें ग्राम पंचायत लगौटी,टकरासी, मुहान, कराड,मुंडदल,कराना,खणी, कोहिला,देऊठी, डिंगीधार,जाबन,वयूंगल, व खनाग आदि पंचायतें शामिल हैं।