
स्वतंत्र हिमाचल(बद्दी)प्रभजीत
दून ब्लॉक कांग्रेस के चुनाव में प्रज्वल गुप्ता को 1109 वोट के साथ युवा दून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की कमान मिली है जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले विशाल चौहान को कुल 957 वोट मिले व कुछ वोटों से की अध्यक्ष पद से वंचित रह गये व उपाध्यक्ष पद से ही संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर रहे हेमराज चौधरी को जनरल सैक्रटरी की कमान मिली है।
बेशक दून ब्लॉक कांग्रेस इन चुनावों में किसी भी प्रकार की गुटवाजी को नजरअंदाज कर रहे हैं परन्तु बावजूद इसके यह चुनाव राजा वर्सिस सुक्खु ग्रुप के साथ जोड़े जा रहे थे। सोशल मिडिया पर सारा दिन यही पोस्ट दिखाई दी कि सुक्खू गुट ने राजा गुट को मात देकर अध्यक्ष पद झटक लिया जबकि राजा गुट के लोग यह कहकर जबाव दे रहे थे कि मात्र कुछ वोट से ही उनका केंडीडेट अध्यक्ष पद से चुक गया । वहीं दूसरी और दून के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा,इंटक नेता भारत राजपूत,हरीश शर्मा ने सभी युवा नेताओं को बधाई देते हुए किसी भी प्रकार की गुटबाजी न होने की बात कही।