आनी खण्ड की ग्राम पंचायत कोटासेरी में पंचायत घर निर्माण को लेकर प्रधान पुष्पा देवी ने किया भूमि पूजन
ग्राम पंचायत बिश्लाधार से अलग बनी है पंचायत

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
प्रदेश में हाल में ही विभिन्न ग्राम पंचयतों से अलग होकर नव-गठित ग्राम पंचायतों के कार्य संचालन के लिए जब तक पंचायत घर का निर्माण नहीं होता तब तक पंचायत क्षेत्र में किसी सामुदायिक भवन,महिला मंडल भवन,युवक मण्डल भवन या किसी सरकारी कार्यालय में कार्य संचालन के आदेश बीते दिनों अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।
इसी कड़ी में आनी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बिश्लाधार से अलग बनी व नव-गठित ग्राम पंचायत कोटासेरी में जन-प्रतिनिधियों ने एक नई सोच के साथ पंचायत घर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है ।
वीरवार को ग्राम पंचायत कोटासेरी ने जब तक पंचायत घर निर्माण के लिए धनराशि या पंचायतो के खाते आदि और अन्य कार्य सुचारू रूप से नहीं चलता है तब तक पंचायत ने ग्रामीणों के सहयोग से अपनी धनराशि से पंचायत घर बनाने का काम शुरू कर दिया है।
वीरवार को ग्राम पंचायत कोटासेरी की नव-निर्वाचित प्रधान पुष्पा देवी ने भूमि पूजन करके नए पंचायत घर निर्माण की नींव रख ली है और जेसीबी से खुदाई का काम शुरू भी हो चुका है।
ग्रामीणों ने पंचायत के इस फ़ैसले की सराहना की है ।
ग्रामीणों का मानना है कि इससे जल्दी ही नव-गठित पंचायत का अपना एक कार्यालय होगा जहां समस्त बैठकें व अन्य कार्य किये जायेंगे ।
इस मौके पर पंचायत प्रधान पुष्पा देवी,वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार,सत्या देवी,बेली राम,अनिता देवी समेत पुरोहित हेमराज शर्मा समेत कृष्ण,ज्ञान चन्द,प्रवेश,रणवीर,रोशन लाल,देश राज,पवन,सुनील,राकेश,नरेश,शेर सिंह,अमर,संजय,शशि व ग्रामीण मौजूद रहे ।
क्या कहना है प्रधान पुष्पा देवी का
नव-निर्वाचित पंचायत प्रधान पुष्पा देवी का कहना है कि पंचायत घर अभी फ़िलहाल किसी के घर में चल रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि जल्द ही नई बनी इस पंचायत का अपना एक सुंदर कार्यालय हो जिसके लिए वार्ड सदस्य बेली राम ने छः बिस्वा भूमि दान की है और भूमि को पंचायत के नाम भी किया जा चुका है।
इसलिए जब तक पंचायत के निर्माण के लिए धनराशि नहीं आ जाती क्योंकि अभी पंचायत के विभिन्न खाते भी खुलने है ,तो समस्त पंचायत की जनता के सहयोग से पंचायत घर निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जब तक जब तक पंचायत घर बन नहीं जाता तब तक काम काज वहीं चलेगा जहां चल रहा है ।