
लोगों से सहयोग क़ी अपील
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी ) विनय गोस्वामी
आनी के श्वाड फीडर के तहत आने वाले क्षेत्र रोपा , करशाला , बशावल , लगोटी , कोठी , बिनन आदि क्षेत्र में 15 जनवरी को शटडाउन रहेगा।

एसडीओ आनी केएस कश्यप ने बताया कि नई लाइन बिछाने के चलते उक्त क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होने जनता से सहयोग की अपील की है।