मंडी
धर्मपुर में 1083 नौनिहालों को पिलाई गई पोलियो दवाई
स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर )डीआर कटवाल
धर्मपुर सीएचसी के तहत आज पोलियो दिवस पर 1083 नौनिहालों को पोलियो दवाई पिलाई गई जिसमें धर्मपुर में 131,बहरी में 90,मठी वनवार में 52, रखेड़ा में 77, रियुर में 68, शिबदवाला में 47,
डिडणु में 38, हुक्कल में 72,लौंगणी में 97,जोढन में 80,रोपड़ी में 79, पतरैई गलु में 96,दवारडु में 69, और भरौरी बुथ में 87 नौनिहालों को पोलियो दवाई पिलाई गई भरौरी बुथ पर राजकांता महिला हैल्थ वर्कर,वन्दना देवी ,रीता देवी आशा वर्कर ,व रुपाली शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने नौनिहालों को दवाई पिलाई यह जानकारी पुरूष हैल्थ सुपरवाईजर श्री बलवन्त सिंह ने दी