
स्वतंत्र हिमाचल
(इंदौरा)अजय शर्मा
पुलिस थाना इन्दौरा के प्रांगण में रखी पकड़ी गई अवैध शराब की कैनियो में अचानक आग लग गई और पुलिस द्वारा पकड़ी गई कुछ अवैध शराब की कैनिया जल गई । पुलिस कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार थाना इन्दौरा के प्रागण में बने गोदाम जिसमें पुलिस द्वारा दर्ज मामलों में पकड़े गए सामान को रखा जाता है, तथा पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब, लाहन की प्लास्टिक की कैनिया इसी गोदाम के बाहर रखी हुई थी जिनको अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कैनियो में रखी शराब धु-धु कर जलने लगी ।
आग की लपटें तेज होती देख थाना इन्दौरा के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आग की लपटें इतनी तेज थी कि यदि समय रहते पुलिस कर्मी आग पर काबू नहीं पाते तो साथ में बने गोदाम जहां पर लाखों लीटर पकड़ी गई अवैध शराब और केसों में पकड़े गए अन्य सामान को आग अपनी चपेट में ले लेती और बड़ा नुकसान हो सकता था। डीएसपी नुरपुर अशोक रत्न ने बताया कि फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है और आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है । समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।