सैनिक स्कूल में पढ़ाई करेगी पाइनग्रोव स्कूल की सोनाक्षी राणा
(लडभड़ोल)लक्की शर्मा
हाल ही में घोषित हुई सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में लडभड़ोल के प्रसिद्ध पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा ने सफलता हासिल की है। बताते चलें कि अभी पहली बार ही भारत सरकार ने लड़कियों को सैनिक स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए अनुमति प्रदान की थी और पहली बार मे ही लडभड़ोल के पाइनग्रोव स्कूल की एक मात्र छात्रा सोनाक्षी राणा ने सफलता हासिल कर ली। सोनाक्षी की इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत है। सोनाक्षी का कहना है कि वह अपनी इस सफलता के लिए बेहद खुश है व इस सफलता का पूर्ण श्रेय अपने माता पिता के साथ अपने स्कूल व अध्यापकों को देती है ।
स्कूल निदेशक ठाकुर बलवंत सिंह ने सोनाक्षी की इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी व स्कूल में केक काट कर इस सफलता को सभी छात्रों व अध्यापकों के साथ मनाया। स्कूल निदेशक का कहना है कि सोनाक्षी हमेशा से ही अपने हर काम मे सबसे आगे रही है व अध्यापकों द्वारा दिये गए हर कार्य को समय पर पूरा करती है।
ठाकुर बलवंत सिंह का कहना है कि वे स्कूल में इस प्रकार की अनेक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त क्लास लगाते हैं और आने वाले समय मे भारत के बड़े बड़े प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के लिए अनेक बच्चों को तैयार कर रहे हैं।