पेट्रोल-डीजल के दामों में आग, कई शहरों में 95 रुपए प्रति लीटर के करीब
रोजाना बढ़ रही कीमत, अब तक के रिकार्ड स्तर पर
स्वतंत्र हिमाचल
(कुल्लू)सुरेश भारद्वाज
पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को लगातार पांचवें दिन फिर से बढ़ गए। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकार्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं। घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल शनिवार को 30 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 88.44 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 94.93 रुपए हो गया, जबकि कोलकाता में 29 पैसे बढ़कर इसकी कीमत 89.73 रुपए प्रति लीटर हो गई। चेन्नई में इसकी कीमत 26 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 90.70 रुपए का बिका।
पेट्रोल मुंबई में पहली बार 94 रुपए और चेन्नई में पहली बार 90 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा है। डीजल की कीमत दिल्ली में 36 पैसे चढ़कर 78.74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई, जो 30 जुलाई, 2020 के बाद का रिकार्ड स्तर है। इसकी कीमत मुंबई में 38 पैसे बढ़कर 85.70 रुपए, चेन्नई में 34 पैसे बढ़कर 83.86 रुपए और कोलकाता में 37 पैसे बढ़कर 82.33 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।
संसद में तेल को जीएसटी के दायरे में लाने की उठी मांग
नई दिल्ली। लोकसभा में शनिवार को मांग की गई कि पेट्रोलियम पदार्थों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाना चाहिए, ताकि जनता को आसमान छूती कीमतों से राहत मिल सके। भाजपा के सदस्य अप्पा बरणे ने शून्यकाल में कहा कि देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब कच्चे तेल की कीमत 110 डालर प्रति बैरल थी, तब भी देश में पेट्रोल 65 रुपए के भाव पर बिकता था, लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बहुत कम हैं, लेकिन देश में पेट्रोल एवं डीजल के दाम 90 रुपए से ऊपर और कहीं कहीं सौ रुपए तक पहुंच गए हैं, जिससे आम आदमी की जिंदगी कठिन हो गई है। उन्होंने कहा कि देश में शोधित तेल की कीमत करीब 28 रुपए के आसपास है, जबकि 62 रुपए से अधिक केंद्र एवं राज्यों के कर एवं उपकर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को पेट्रोल डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाना चाहिए, ताकि देश में 50 रुपए के भाव पर पेट्रोल मिल सके और लोगों का जीवन आसान हो सके। इससे पहले शिवसेना के विनायक राऊत ने भी यही मामला उठाते हुए कहा कि जिस तरह से पेट्रोल एवं डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, यह बहुत चिंता की बात है। आम आदमी महंगाई से परेशान है। वाहनों के चालन में दिक्कतें आ रहीं हैं। लोगों के घरेलू खर्च पर नियंत्रण रखना कठिन होता जा रहा है। सरकार को इन कीमतों को नियंत्रण में लाने के लिए समुचित कदम तत्काल उठाना चाहिए।
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 88.44 78.74
मुंबइ 94.93 85.70
चेन्नई 90.70 83.86
कोलकाता 89.73 82.33