निरमंड के बावा चकलोट गांव में पानी की किल्लत से लोग परेशान
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
विकासखंड निरमंड की ग्राम पंचायत पोशना के चकलोट वार्ड के गांव बावा(चकलोट) में गत दिनों पानी की गंभीर समस्या चल रही है। आज शुक्रवार को बिना पानी मिले सातवां दिन हो चुका है।
समाजसेवी आदित्य राणा ने बताया कि दो दिन पहले समस्या का समाधान करने के लिए ग्राम पंचायत पोशना के प्रधान एवं आई. पी. एच. अधिकारी जूनियर इंजीनियर व सुपरवाइजर मौके पर आए थे।
बताते चलें कि उनकी ओर से 19 मार्च से समस्या होना क़ा आश्वासन मिला, और यह भी आश्वासन दिया कि चार-पांच दिनों में आपकी यह समस्या पूर्ण रूप से हल हो जाएगी।
लेकिन चार-पांच दिनों तक ग्रामवासी पानी कहां से लाएं?
साथ ही स्तिथि भी जस क़ी तस बनी है।
यहां के सभी लोग बहुत परेशान है कि अखिर पानी कहां से लाया जाए?
क्योंकि इस गांव में पानी के कोई भी सोर्स नहीं है ना ही कोई आसपास में बावड़ी है।
बावा गांव से पीछे चकलोट गांव पड़ता है वहां पर पानी हर दिन आता है पानी भरपूर है ये मौका स्वयं इन सभी लोगों ने देखा जो मौके पर मौजूद थे कर्मचारी एवं सदस्यों सहित चकलोट गांव में पानी की कोई समस्या नहीं है समस्या वहां से आगे के गांव के लिए है। आखिर ऐसा भेदभाव क्यों?
लोगों ने सभी अधिकारियों से बात कर ली हैं। एसडीओ. एक्सीन.एस. ई.. यहां तक की 1100 नंबर पर भी कंप्लेंट कर चुके हैं,पर किसी ने भी समस्या का समाधान सही ढंग से नहीं किया।
अब गांववासी सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि पानी की गंभीर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। यहां पर पानी पीने के लिए भी नसीब नहीं हो रहा है । हर घर में पशु है वेे भी प्यासे हैं। ग्राम सभा में गांव वासियों ने प्रस्ताव रखा था कि यहां पर टैंकर का प्रावधान किया जाए पर इस पर भी अभी तक कोई अमल नहीं किया गया। यह सरासर प्रशासन की लापरवाही है। पानी की गंभीर समस्या होने के कारण शौचालय को छोड़कर खेतों में जाना पड़ रहा है। सरकार द्वारा चलाया जा रहा “स्वच्छ अभियान” का नारा महज एक दिखावा लग रहा है। इस गांव के सभी लोगों ने सरकार और प्रशासन पर गांव के लोगों के साथ भेदभाव व आनाकानी करने का आरोप लगाया है जिसमें अमर सिंह, प्रेम सिंह, रूप सिंह, दिनेश राणा, महेश्वर राणा, कमल कांत, अमित पाल, हुकम राम, दौलत राम, डोला राम, गुप्त राम, हुताशन देव, ने पानी की समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग क़ी है।