पेयजल समस्या दूर ना की तो विभाग का घेराव करेगी कांग्रेस: पवन ठाकुर
(सरकाघाट)रितेश चौहान
प्रदेश कांग्रेस सचिव और पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने कहा आज सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोग पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं।जिसके लिए जल शक्ति विभाग और सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।पानी का सही ढंग से वितरण ना करना व कर्मचारियों की कमी होना इसका मुख्य कारण है।
सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोग जलशक्ति विभाग के पास कई बार अपनी इस विकट समस्या को दर्ज करवा रहे है।परंतु विभाग उनकी समस्या को अनदेखा कर रहा है।दूसरी ओर सरकार इस पानी के मुद्दे पर बिल्कुल भी गंभीर दिख नहीं रही है।अगर इस मार्च के महीने में ही ये हाल है तो जब भीषण गर्मी के महीनों मई और जून महीने में लोगों का क्या हाल होगा।
पवन ठाकुर ने सरकार और जलशक्ति विभाग से आग्रह किया है कि इस पानी की समस्या को गंभीरता से लिया जाए,ताकि आम लोगों को पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े।
पवन ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जलमिशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है और केवल विज्ञापनों तक ही सीमित है।
सरकार इस समस्या को जल्दी हल करे वरना कांग्रेस पार्टी जलशक्ति विभाग और सरकार का घेराव करेगी।