राम भवन के नजदीक मोहल्ले को जाने वाली गली खस्ताहाल होने के कारण लोगों को करना पड़ रहा भारी परेशानियों का सामना
(पठानकोट)सूरज सैनी
वार्ड नं-16 के अधीन पड़ते राम भवन के नजदीक मोहल्ले को जाने वाली गली की पिछले काफी समय से खस्ताहालत के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु समाज सेवक व स्वर्णकार सर्राफा संघ के अध्यक्ष धर्मपाल पप्पू की ओर से विधायक अमित विज को अवगत करवाए जाने के बाद उनके प्रयासों से आज गली के निर्माण कार्य को शुरु करवाया गया। इस दौरान धर्मपाल पप्पू ने बताया कि इस गली की खस्ताहालत के कारण लोगों को यहां से आने-जाने में पिछले काफी समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसका विधायक के प्रयासों से समाधान हुआ है तथा गली का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाकर इसे लोगों को सुपुर्द किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वार्ड की अन्य समस्याओं को भी पहल के आधार पर हल करवाने का प्रयास किया जा रहा है तथा मुख्य समस्याओं के बारे में विधायक अमित विज को बताकर उनके समाधान हेतु निर्माण कार्य शुरु करवाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अपने वार्ड के लोगों की सेवा करना है तथा इसके लिए वह हर समय तत्पर रहेंगे। इस दौरान रामपाल भंडारी ने कहा कि विधायक अमित विज के प्रयासों एवं धर्मपाल पप्पू की देखरेख में वार्ड के लोगों की समस्याओं का हल हो रहा है तथा जरूरतमंद लोगों के पैंशन, स्मार्ट कार्ड भी बनवाएं जा रहे है।
इस अवसर पर बांका, अजय खेड़ा, लाडी, अमित वर्मा, सतीश नंदा, धर्मपाल खोसला, विजय कुमार फत्ता आदि उपस्थित थे।