मंडी
श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए लोगोँ में भारी उत्साह

स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर( डीआर कटवाल
धर्मपुर उपमंडल में श्री राम मंदिर के निर्माण में सहयोग के लिए लोंगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है हिमाचल प्रदेश किसान संघ के युवा अध्यक्ष श्री अजीत सिंह सकलानी ने आज सिद्धपुर पंचायत में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से सहयोग मांगा तो गांव के अनेक लोग
जिनमें राकेश,सुरेश,ओम चंद वर्मा,विजय कुमार, हेमराज, लेखराज, अनुपम,शशी शर्मा, संजय ,विजय हाजरी व अन्य लोगों ने अजीत सिंह सकलानी के साथ पूरी पंचायत का दौरा कर लोगों से सहयोग मांगा और लोगों ने दिल खोलकर सहयोग किया इस मौके पर श्री अजीत सिंह ने कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए कुछ दानी सज्जन ही काफी थे मगर राम मंदिर में हर नागरिक की भावना जोड़ने के लिए यह अभियान पूरे विश्व में चल रहा है जिससे हर देशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसुस कर सके