सहभागिता – भाग मंडी ने करसोग में चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान
स्वतंत्र हिमाचल
(मंडी)दिले राम
15 फरवरी को मण्डी पुलिस व सहभागिता टीम के द्वारा करसोग में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। यह अभियान स्वयंसेवी द्वारा करसोग बस स्टैंड से बरल तक चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय करसोग पुलिस के अधिकारियों का पूर्ण सहयोग रहा। इस सड़क सुरक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य “लोगों को सड़क दुरघटनाओं से सुरक्षित ” करने के लिये जागरूक करना था ।
इस अभियान के अन्तर्गत स्वयंसेवीओं ने वाहन चालको को ” जल्दी से देर भली ” , “आपकी सुरक्षा आपके हाथ में” , “सिट बैलेट लगाऐं अच्छी सुरक्षा पायें” जैसे कई वाक्य से सुरक्षा का सन्देश दिया। वाक्य के साथ-साथ उन्हें छोटे-छोटे पत्र दिये गये जिसमें “SAFE DRIVE , SAVE LIFE का सन्देश दिया गया था।
इसके साथ लोगों को हेलमेंट , सिट बैलट का सदैव प्रयोग करने के लिए कहा, शराब पी कर वाहन ना चलायें , ओवर सपीड में ना चले, सदैव अपनी साइड लें क्योंकि इन बातों पर अमल करने से सड़क दुरघटना से बचा जा सकता हैं। इस अभियान में रीता, अंकिता, ममता, आरती, सीमाक्षी, कल्पना, रविकांन्त, कुमार सोनू , कृष्ण लाल आदि सहभागिता स्वयंसेवी शामिल रहे।