गिरने की कगार पर बलराम व दीक्षा शर्मा का मकान
पंचायत प्रधान व प्रशासन ने भी नही सुनी गरीबों की पुकार
स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर)डीआर कटवाल
धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत भरौरी के वार्ड मठी वनवार में बलराम व दीक्षा शर्मा का मकान गिरने की कगार पर है बता दें कि गत अगस्त माह में भारी वर्षा बलराम के घर के आगे लहासा गया है और इसके बारे में दीक्षा शर्मा ने पंचायत प्रधान भरौरी व वार्ड मेम्बर मठी वनवार को सूचना दी परन्तु पंचायत की तरफ से प्रभावित परिवार को किसी भी प्रकार की सहायता नही मिली उसके उपरान्त दीक्षा शर्मा ने एस डी एम धर्मपुर को एक लिखित शिकायत 18 अगस्त को दी थी मगर उस पर भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की आज दीक्षा शर्मा के घर की यह हालात है कि अगर बारिश हुई तो कभी भी इनका घर गिर सकता है
लहासा जाने के कारण इनके दो कमरों वाले मकान में दरारें आ चुकी है बलराम बद्दी में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं अचानक घर के आगे लहासा जाने के कारण मानों इनके उपर पहाड़ सा टूट गया है बलराम की पत्नी दीक्षा शर्मा ने बताया कि मै अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ घर में रहती है और हर समय डर के साए में जीने को मजबूर हूँ अब में जाऊं तो कहां जाऊं न प्रशासन सुन रहा है न पंचायत प्रतिनिधि।
मेरा नाम (आई आर डी पी) में हैं परन्तु आज दिन तक मुझे कोई भी मदद नही मिली है ग्राम पंचायत भरौरी के पूर्व प्रधान श्री दीपक शर्मा ,शेषराज शर्मा,किशोरी दत,निर्मल शर्मा सन्तोष शर्मा व अन्य लोगों ने प्रशासन व पंचायत से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवार के घर के आगे डंगा लगाया जाए व मकान बनाने के लिए राहत राशि दी जाए
इस बारे जब प्रधान ग्राम पंचायत भरौरी विनोद कुमार से बात की गई तो विनोद कुमार ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत 35 हजार रूपये का डंगा उपरोक्त परिवार के लिए स्वीकृत करवा दिया गया है मगर आचार संहिता लागू होने के कारण कार्य शुरू नही करवा पाए चुनावों के बाद प्राथमिकता के आधार पर इसे तुरन्त लगा दिया जाएगा