सैंज में शुरू हुई पंचायत क्रिकेट प्रीमियम लीग
सराज और औट के बीच क्वार्टर फाइनल में हुई जंग
सराज ने औट को दी मात
भाजपा नेता ओम प्रकाश ठाकुर रहे मुख्य अतिथि
स्वतंत्र हिमाचल
प्रेम सागर चौधरी (सैंज)
शुक्रवार को सैंज में पंचायत प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल में भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस रोमांचक मैच में सराज और औट टीम के मध्य खूब हो हल्ला हुआ । क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में सिराज टीम विजेता हुई और मैन ऑफ दा मैच भूषण ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता ओमप्रकाश ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में ना आए और हर खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। क्योंकि युवा राष्ट्र का धन है।
केन्द्र की मोदी सरकार व हिमाचल की जय राम सरकार खेलो को बढ़ावा देने के लिए बजट का अतिरिक्त प्रावधान कर रही है और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर सैंज भाजपा बूथ अध्यक्ष वेद प्रकाश, भाजपा कार्यकर्ता अनूप शर्मा , मेघ सिंह तथा क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक रिंकू, राकेश, राजू और बीटू इत्यादि उपस्थित रहे।