रामपुर गुज्जरा में किया गया एकदिवसीय कुश्ती मेले का आयोजन
(नालागढ़ )ऋषभ शर्मा
आज ग्राम पंचायत घोलोवाल के रामपुर गुज्जरा में एकदिवसीय कुश्ती मेले का आयोजन किया गया जिसमें नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने कुश्ती मेले में शिरकत की ओर दूर दूर से पहलवानों ने कुश्ती में हिस्सा लिया वह के एल ठाकुर ने पहलवानों को इनाम वितरित किए फाइनल मुकाबला सुख बबे हारी व लवप्रीत खन्ना के बीच हुआ व नवप्रीत खन्ना विजय रहा जीतने वाले को 31000हजार व हारने वाले को ₹21000 इनाम दिया गया

पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोलोवाल पंचायत के गांव में शुरू करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले आभिपुर में साडे 4 लाख रुपए की लागत से 2 पुलियों के कार्य शुरू किए गए है और 75,75 लाख रुपए की लागत से अभीपुर व रामपुर गुजरां में लगाए गए दो सिंचाई के ट्यूब वैलों के आज उदघाटन किए थे उनका अब जनता को फसल के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है इसके लिए जनता ने भी ठाकुर का तह दिल से धन्यवाद किया ।

रामपुर गुजरां की गौशाला के लिए 8 लाख रुपए की लागत से बनने वाली चार दिवारी का भी काम शुरु किया गया है और 2 लाख रु रामपुर के घटे के लिए मंजूर करवाए गए थे इन सभी कार्यों को भी कार्य शुरूं किया गया था कुछ का तो कार्य पूरा कर दिया गया और बचे हुए कार्यों का कार्य भी जल्दी पूरा करवा दिया जाएगा
कबीर पंथी बास भटोली के लिए दिए गए साडे 6 लाख रुपए की लागत से बनने वाले डंगे और सड़क के निर्माण के कार्य को पक्का करने का काम किया गया
इसके अलावा उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया। ओर जनता की समस्याओं को सुना उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से प्रधानमत्री सड़क योजना, अनुसूचित जनजाति घटक, मुख्यमंत्री सड़क योजना, और बीबीएनडीए के तहत नालागढ़ में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं और जो सड़के बनी है उन्हें पक्का किया जा रहा है और जहां पर अभी नहीं है उन्हें बनाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि आज इन कार्य को शुरू करवा दिए है और अब जनता को आने जाने के लिए कोई समस्या का सामना ना करना पड़ेगा
और उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है
ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन किया
और उन्होंने कहा कि अधिकारियो और कर्मचारियों को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए। और उन्होंने बताया कि इस पंचायत की गलियों और सड़कों की 75% समस्याओं को पूरा कर दिया गया है और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है उन्होंने बताया कि भिन भिन योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है ओर राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं शुरू की जाती है।
के एल ठाकुर ने कहा की इस कार्य को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इन मांगो को उनके समक्ष रखा था और जनता के लिए धन उपलब्ध करवाकर काम शुरू करवा दिए गए है और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके। इस मौके पर प्रधान दर्शन सिंह, जोगिंद्र पाल जींदू ,जसवंत सिंह , बलविंदर सिंह , हरमिक सिंह पिंकी, विद्या रत्न चौधरी, बिर सिंह चंदेल, संत राम चौधरी,राज वीर राजू ,गुरविंदर सिंह, दौलत राम पोली, जसविंदर सिह, नरेश विकी व गौशाला कमेटी के सभी सदस्य व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे