गडसा में एक दिवसीय किसान गोष्टी हुई आयोजित
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी)विनय गोस्वामी
कृषि विज्ञान केन्द्र बजौरा द्वारा रविवार क़ो गड़सा में उत्तरी शीतोष्ण वैज्ञानिक सलाहकार समिति ने किसान गोष्टी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया इस कार्यक्रम में जिला कुल्लू के 500 किसानों ने भाग लिया । इस एक दिवसीय कार्यक्रम शिविर में मुख्यातिथि कुलपति प्रो० डॉ. हरीन्द्र कुमार चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई।
इस बैठक में 36वीं बैठक की कार्यवाही पर अमल तथा 2021 से फरवरी 2022 तक आयोजित गतिविधियों का ब्यौरा और समिति के सम्मुख मार्च 2022- 23 तक के कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ.एसपी दीक्षित निदेशक प्रसार डॉ. विनोद शर्मा तथा विभाग अध्यक्ष अनुवांशिक एवं पादप प्रजनन विभाग डॉ बी.के. सूद विभाग अध्यक्ष सब्जी व पुष्प विज्ञान विभाग डॉ. देश राज चौधरी विभाग अध्यक्ष उद्यान एवं कृषि बागवानी डॉ. एसके उपाध्याय
सहनिदेशक पहाड़ी कृषि अनुसधान केन्द्र बजौरा डॉ. एसडी शर्मा सहनिदेशक उच्च कृषि अनुसंधान केन्द्र कुकमसेरी सह निदेशक क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र बजौरा डॉ. भूपेन्द्र ठाकुर कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र सुन्दरनगर डॉ. पंकज सूद कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र कुकमसेरी डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर कृषि विज्ञान केन्द्र हमीरपुर डॉ. प्रदीप कुमार तथा समिति के सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई।
इस एक दिवसीय शिविर में जिन किसानों ने कृषि के क्षेत्र में अच्छे कार्य किए हैं उन्हें टोपी,बैच और ट्राफी देकर सम्मनित किया गया और मुख्यातिथि ने किसानों क़ो हर तरह क़ी फ़सल लगाने के लिए प्रेरित भी किया