राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन
स्वयंसेवकों की गई पानी की टंकियों व नालियों की सफाई
जोगिंदर नगर(क्रान्ति सूद)
राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों द्वारा पानी की टंकियां,नल,नालियां साफ की, फूलों की क्यारियां बनाई, ईंटों में चूना लगाया,विज्ञानं भवन के पीछे झाड़ियाँ काटी , पेड़ों की कटाई छंटाई कीI राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ पवन कुमार और डॉ आरती ने बताया कि अकादमिक सत्र में नीलम कॉलेज ऑफ एजुकेशन जोगिंदरनगर की प्राचार्या सुमन शामिल हुई l
उन्होंने शिक्षा में नैतिक, मानव मूल्य, लैंगिक समानता और कॅरियर मार्गदर्शन जैसे विभिन विषयों पर जानकारी दी और कहा कि छात्रों के जीवन में नैतिक मूल्य परक उच्च शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि नैतिक मूल्यों वाली उच्च शिक्षा लोगों को एक अवसर प्रदान करती है जिससे वे मानवता के सामने आज शोचनीय रूप से उपस्थित सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, नैतिक और आध्यात्मिक मसलों पर सोच-विचार कर सकें।
अपने विशिष्ट ज्ञान और कौशल के प्रसार द्वारा उच्च शिक्षा राष्ट्रीय विकास में योगदान करती इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या. प्रो सुनीता सिंह, डॉ विशाल, डॉ अर्चना, डॉ कौमुदी डॉ सम्जीत, डॉ चेतना ,डॉ पवन कुमार और गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।