सैंज वैली वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन ग्रामपंचायत देवगढ गोही के उपप्रधान ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
स्वतंत्र हिमाचल (सैंज) प्रेम सागर चौधरी
स्पोर्ट्स क्लब सैंज व उड़ान टीम सैंज द्वारा आयोजित प्रथम सैंज वैली वॉलीबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोमांचक मैच देखने को मिला। दूसरे दिन कुल 5 मैच हुए। जिसमे देहुरी बनाम बरशांगढ़ के बीच कांटे की टक्कर रही। मैच देहुरी के पक्ष में रहा। मुख्यतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओ के जीवन मे अनुशाशन लाते है। और जो समाज मे नशे की समस्या है उससे छुटकारा पाने का एक मात्र रास्ता खेलों में भाग लेना है।
उड़ान व स्पोर्ट्स क्लब के सयोंजक अनिल खत्री व अजय बाटला ने समस्त सैंजवासियो का धन्यवाद करते हुए बताया कि 2004 के बाद सैंज घाटी में पहली दफा इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे समस्त सैंजवासियो का समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर खेलो में व्यस्त करना है। दूसरे दिन धाऊगी पंचायत के पूर्व प्रधान मोहर सिंह जी , गाडा पारली से बुध राम जी , शिवराम जी , निधि जी , के के जी , सनी जी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। वही GMSSS Sainj के डीपी नरोत्तम जी , अभिनाश, रोनी भट्टी , देव जी ने official की भूमिका निभाई।