राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागृति स्वयं सहायता समूह ने जलाई स्वच्छता क़ी अलख
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागृति स्वयं सहायता समूह चौहणी ने रविवार क़ो स्वच्छता क़ी अलख जलाई।जागृति स्वयं सहायता समूह चौहणी की प्रधान रीमादेवी ने चौहणी गांव के मुख्य रास्ता जिसमें गन्दगी से पुरा दलदल था उसकी साफ-सफाई करते हुए एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाने क़ी पहल क़ी।
इस स्वच्छता अभियान में संध्यादेवी, दविन्द्रा देवी और कृमा देवी ने उनका साथ दिया। उन्होनें सभी महिलाओं क़ो राष्ट्रीय महिला दिवस क़ी शुभकामनाएं दी हैं।