आनी
31 जनवरी को आनी के तीन फीडरों में रहेगा शटडाउन
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
31 जनवरी को 66 केवी उपकेंद्र नगान से छतरी के लिए प्रस्तावित 33 केवी लाइन बिछाने के कार्य के मद्देनजर 22 केवी फीडर नगान-आनी, नगान-श्वाड, तथा नगान-खनाग की विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।
जिस कारण आनी, च्वाई, खनाग, जाबन, बुच्छॅर, श्वाड, बिनन, कोठी, करशाला, लगौटी, इत्यादि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। एसडीओ आनी केहरसिंह कश्यप ने संबंधित क्षेत्रों के लोगों से सहयोग की अपील की है।