कुनिहार में खोला जाए जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता का कार्यालय : आर.पी.जोशी
(कुनिहार)आर.पी.जोशी
कुनिहार ज़िला सोलन व तैहसील अर्की का विस्तृत होता शहर है ।जिसकी अपनी अलग ही पहचान है ।यहाँ पर काफ़ी अधिक संख्या में बाहर के लोगों ने ज़मीनें ख़रीद कर मकान वना लिए है ।
कुनिहार के आस पास ही जल शक्ति विभाग की कई पानी की लिफट स्कीमें कुनिहार 1st कुनिहार 2nd बरडकालोनी ,,लोहारा बडोरी ,,बाँवा ,दहेच ,जालग ,ज्वाला मान बेटनु एल आई सी बाँवा,एल आई सी जालग,एल आई सी बनोह इत्यादि स्कीमें कार्यरत है ।सहायक अभियंता का कार्यलय सुबाथु के रडयाणा में स्थित है ।
चर्चा के दौरान जोगिंदर सिंह कवंर,ठाकुर असोक कुमार,अधिवक्ता शिपरा जोशी ने बतलाया के हमें हर छोटे काम के लिए सुबाथु जाना पड़ता है इस लिए इस को कुनिहार मैं स्थानांतरण किया जाए जिससे कुनिहार व आस पास की जनता को अपना कार्य करवाने में आसानी होगी । यदि सरकार सुवाथु से सहायक अभियंता का कार्यलय के शिफट नहीं कर सकती व कुनिहार मैं नया सहायक अभियंता का कार्यलय खोला जाए ।