राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट में लगी वैक्सीन
स्वतंत्र हिमाचल
(लोहारघाट)यशपाल ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट में 25.3.2022 को 10 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 की वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा लगाई तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी कि हमें वैक्सीन क्यों लगानी चाहिए और इससे हमारे स्वास्थ्य के लिए क्या-क्या लाभ है ।

इस वैक्सिन का संपूर्ण कार्य प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट राजेंद्र कुमार शर्मा की देखरेख में पूरा किया गया तथा साथ में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर भी इस मौके पर मौजूद रहे व इसी पाठशाला के वाइस प्रधानाचार्य शंकर देव शर्मा ने इस कार्य में आए हुए स्वस्थ कर्मियों का सहयोग किया ।

वैक्सीन लगाने हैं आए हुए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम में सुमन बाला सी एच ओ नीलम कुमारी एफएचडब्ल्यू संतोष एफएचडब्ल्यू निर्मला एफएचडब्ल्यू रामप्रकाश एनजीओ सुरेश कुमार एनजीओ रमन ठाकुर एनजीओ धीरज प्रकाश डॉटा ऑपरेटर आदि शामिल थे।