एनएसएस स्वयंसेवियों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में की साफ सफाई
लडभड़ोल (लक्की शर्मा )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन सोमवार को स्वयं सेवियों ने श्रमदान करते हुए दलेड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में साफ सफाई की और इर्द गिर्द उगी अनावश्यक घास और झाड़ियों को काटकर ठिकाने लगाया।बता दे कि मंदिर के दोनों सिरों की स्वयंसेवकों द्वारा साफ सफाई की गई।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी राकेश कुमार और सह प्रभारी संजय कुमार भी स्वयंसेवीयों के साथ मौजूद रहे शिविर में स्कूल के 54 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।वहीं स्वयं सेवियों के द्वारा हर रोज रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे है।वही एनएसएस प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि स्वयंसेवियों के साथ मिलकर लडभडोल क्षेत्र विभिन्न गॉंवो का भ्रमण भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि स्वयंसेवियों द्वारा लगातार लडभडोल क्षेत्र के विभिन्न गॉंवो में जा कर साफ सफाई की जा रहीं हैं।