हटगढ स्कूल में एन एस एस विशेष शिविर हुआ आयोजित
स्वतंत्र हिमाचल
( नेरचौक) अमन शर्मा
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ में 01 मार्च से 07 मार्च तक सात दिवसीय एन एस एस के विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 29 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्या गायत्री शर्मा ने किया। एन एस एस द्वारा गोद लिए गांव राओ मेें भी सफाई कार्यक्रम चलाया गया तथा रैली के द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया ।
शिविर का समापन एस एम सी प्रधान तेजेन्द्र गोस्वामी ने किया। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी पवन शर्मा तथा आरती कुमारी की कैंप के सफल आयोजन में विशेष भूमिका रही। समापन समारोह में सभी स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया। रोहित कौंडल को श्रेष्ठ वॉलंटियर (छात्र ) तथा बनिता को श्रेष्ठ वॉलंटियर (छात्रा) घोषित किया गया। शिवानी ने कैंप रिपोर्टर तथा लखन ने मीडिया प्रभारी की भूमिका निभाई।