(अंब )अविनाश
रा.व.माध्यामिक विद्यालय लोहारा में एन.एस.एस. कैम्प का समापन हो गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने लोहारा स्कूल को सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान का लक्ष्य भी हासिल किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारा की प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा धीमान ने छात्र छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके अथक परिश्रम की सराहना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों के सम्पादन से ही जीवन में उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ साथ लोहारा स्कूल के विद्यार्थियों ने एन.एस.एस. कैम्प के माध्यम से सहकारिता का सूत्रपात करवाया है। जीवन में सफलता हासिल करने का यही प्रारम्भिक मूल मंत्र है।
इस अवसर पर एन.एस.एस. कैम्प प्रभारी राजकुमार प्रवक्ता अर्थ शास्त्र ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह सुरक्षात्मक जीवन यापन से राष्ट्रीय निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने में सदैव तत्पर होकर कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारा का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।