मंडी
नवनिर्वाचित जिला परिषद कुशाल भारद्वाज ने किया लोगों का धन्यवाद
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
भराड़ू वार्ड से जिला परिषद चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित जिला परिषद कुशाल भारद्वाज के द्वारा जनता का धन्यवाद कार्यक्रम के तहत उनके मच्छयाल पहुंचने पर उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि कुशाल भारद्वाज अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए 5400 मतों की बढ़त लेकर भराड़ू वार्ड से जिला परिषद का चुनाव जीते हैं,जो कि खुद में एक बहुत बड़ी जीत है। कुशाल भारद्वाज का कहना है कि वह किसान नेता रहे हैं वह आज तक किसानों एवम क्षेत्र की जनता के हितों के लिए लड़ते आए हैं व बतौर जिला परिषद भी वे अपने वार्ड की जनता की सभी समस्याओं के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर,बिना किसी भेदभाव के वार्ड के विकास के लिए निरंतर गतिशील रहेंगे।