(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
ग्राम सुधार सभा मांजू की बैठक दिलाराम चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर था। सबसे पहले पुरानी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल का पूरा लेखा जोखा सबके समक्ष रखा उसके पश्चात 11 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
मस्तराम पंवर को प्रधान, शेरसिंह चौहान को वरिष्ठ उप प्रधान, योगेश चौहान को महासचिव,हुकमचंद चौहान को सह-सचिव, किरपा राम चौहान को कोषाध्यक्ष, जियालाल को उप-कोषाध्यक्ष, बलदेव सहगल को संगठन मंत्री, दिलाराम शर्मा को लेखाकार, योगेश मुकुल को प्रेस सचिव और सेनुराम पंवर व ओम प्रकाश चौहान को मुख्य सलाहकार बनाया गया।
इस दौरान सुधार सभा के सभी सदस्यों ने मस्तराम पंवर और जियालाल पंवर व उनके परिवार के सभी सदस्यों का खेल मैदान के लिये दी गयी भूमि के लिये आभार प्रकट किया। सुधार सभा के सभी पदाधिकारियों ने गांव के विकास व वार्ड के विकास को लेकर भी विचार विमर्श किया। इस दौरान इस बैठक में राजेश चौहान, मेहरचंद चौहान, वेदप्रकाश चौहान, दलीप सिंह ,टेकसिंह, शमशेर सिंह, प्रेमचंद, अनंतराम, भगतराम, कृष्णचंद,बलिराम और श्यामसिंह सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।