नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश आयोजित किया कार्यक्रम
लोगों ने बैंकिंग संबंधित जानकारी बटोरी
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
रविवार को नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार डिजिटल सुविधा प्रदान की जाने हेतु बैंक मित्रों का कैडर निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत बेहना में बैंकिंग संबंधित जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर युवाओं को ई बैंकिंग,खाता संबंधी जानकारी,नकद जमा,नियमित बिल भुगतान, मोबाइलों के लिये रीलोड वाउचरों की खरीद,छोटा / लघु विवरण,पिन परिवर्तन,चेक बुक के लिए अनुरोध, चेक बाउंस आदि सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । संजय छोटू द्वारा नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी ।
इस अवसर पर गोविंद सिंह,संजय छोटू,युवा शक्ति युवा मंडल बेहना के प्रधान पवन शर्मा, महिला मंडल बेहना की प्रधान मीना देवी ,आशा कार्यकर्ता कल्पना ठाकुर, अंजना शर्मा, विपिन ,सुजल ,आर्यन,अरमान, अनु, शुभम ,अनुज, अनया, परिधि, अंचल, सुजल शर्मा, विपिन शर्मा,जतिन,अजय,अक्षय, रोहन,आरोही, अंकु,नवीन, आदि सभी सदस्य मौजूद रहे।