
स्वतंत्र हिमाचल
(अम्ब)अविनाश
महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज अम्ब में एनसीसी कैडेट्स के चयन के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। वीरवार को हुई इस चयन प्रक्रिया में एनसीसी मुख्यालय ऊना से सूबेदार यादविंद्र कुमार, नायब सूबेदार विक्रम सिंह, हवलदार संजय कुमार व हवलदार सुरेन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अम्ब कॉलेज के एनसीसी कार्यवाहक डॉ. सुनील रियात ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिवसीय इस शिविर में एनसीसी कैडेट्स के चयन के साथ उन्हें एनसीसी की महत्वता के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय इस शिविर दौरान में दस एसडी कैडेट्स (लड़के) व छह एसडब्ल्यू कैडेट्स (लड़कियां) का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर के उपरांत कॉलेज प्राचार्य डॉ, रमन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एनसीसी ऑफिसर व कैडेट्स ने पर्यावरण के संरक्षण हेतु पौधरोपण भी किया गया। जिसमें औषधीय व कुछ छायादार पौधे लगाए गए।
इस मौके पर अम्ब कॉलेज से एनसीसी की सीनियर कैडेट्स अंडर ऑफिसर निधि ठाकुर, सर्जेंट नोमिषा व अन्य सीनियर कैडेट्स उपस्थित रहे।