नवज्योति स्वयं सहायता समूह रेहड ने बनाया बुरांस के फूलों का जूस
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी)विनय गोस्वामी
उपमंडल आनी क़ी ग्राम पंचायत ख़णी के नवज्योति स्वयं सहायता समूह रेहड क़ी सभी महिला सद्स्यों ने बुरांस के फूलों का जूस बनाया। नवज्योति स्वयं सहायता समूह रेहड क़ी प्रधान दीपा ठाकुर ने बताया क़ि बुरांस के फूलों का रस बहुत सी बिमारियों का रामबाण ईलाज है। उन्होने बताया कि हृदय रोगियों व उच्च रक्तचाप के लिए भी बुरांस के फूलों का जूस बहुत ही उपयोगी है । ऐसे लोगों क़ो बुरांस के फूलों का सेवन करना चाहिए।
इस अवसर पर नवज्योति स्वयं सहायता समूह रेहड क़ी प्रधान दीपा ठाकुर, सचिव अक्षिता ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजना ठाकुर के अलावा पुन्नीदेवी,कलादेवी,जवित्रादेवी, मधुबाला, सुषमादेवी, ईशरादेवी इत्यादि मौजूद रहीं।