राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय रोहड़ू में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
स्वतंत्र हिमाचल
(रामपुर) अमन भारती
दिनाँक 25 जनवरी 2021 को राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय रोहड़ू मे राष्ट्रिय मतदाता दिवस मनाया गया I इस अवसर पर महाविद्यालय के तृत्य एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्रों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली I भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बना रहा है। वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था।
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगो को अपने मत के प्रति जागरूक करना है तथा इस दिवस की थीम “सभी मतदाता बने : सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक” है।
सहायक आचार्य श्री हरीश कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर संबोधित किया तथा अपने संबोधन में कहा कि सभी युवा वर्ग को मतदान के लिए जागरूक होना चाहिए । उन्होंने राष्ट्रीय मतदान टोल फ़्री नंबर 1950 के बारे में जानकारी दी कि इस नंबर पर कॉल कर निर्वाचन या वोटर कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी नए मतदाता भारत निर्वाचन आयोग से अपना ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है । इस उपलक्ष पर महाविद्यालय से सहायक आचार्य श्री हरीश कुमार, सहायक आचार्य डॉ० विनीत मेहता, सहायक आचार्य श्री विक्रांत आर्य एवं छात्रवास अधीक्षक श्री देविंदर सिंह प्रेमी, राधेश, बलवंत, सतपाल, प्रमोद इत्यादि मौजूद रहे ।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी एवं मतदाता जागरूकता मंच (वोटर अवेयरनेस फोरम) के नोडल ऑफिसर सहायक आचार्य श्री रनीव ठाकुर ने दी । महाविद्यालय के निदेशक/प्रधानाचार्य व् सह आचार्य डॉ० विवेक शर्मा जी ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग का धन्यवाद किया तथा सभी छात्र-छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।