अर्की
बखालग में मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
स्वतंत्र हिमाचल
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सशक्त महिला केंद्र बखालग ने ग्राम पंचायत बखालग में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से बालिका दिवस हर्षोल्लास से मनाया। सशक्त महिला केंद्र की प्रधान सीमा वर्धन ने आईसीडीएस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिदू वार्ड की नवनिर्वाचित सदस्या श्रीमती कमला ठाकुर रही, जिन्होंने बेटियों को उपहार और बधाई पत्र दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा, अमिता, राधा, विनीता चोपड़ा, प्रेमलता, चंद्रकांता, राधा तथा सहायिकाओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का महत्व समझाया गया। बेटी है अनमोल और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर भी प्रकाश डाला गया।