कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिली नप कार्यकारिणी
ज्ञापन के माध्यम से रखी अपनेअपने वार्ड की समस्याएं
(जोगिंदर नगर)क्रांति सूद
बुधवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज के जोगिंदर नगर पहुंचने पर नप जोगिंदर नगर की समस्त कार्यकारिणी उनके साथ मिली व अपने वार्डों में चल रही समस्याओं बारे उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नप उपाध्यक्ष अजय धरवाल द्वारा वार्ड नं 6 के अंतर्गत थाना जोगिंदर नगर से आरठी तक नाले की चैनलाइजेशन हेतु धन का प्रावधान करने,नप पार्षद प्यार चंद द्वारा वार्ड 5 में एल आई सी के पास नाले में डंगा लगाने व पार्षद शिखा द्वारा वार्ड नं 4 में गांधी वाटिका बारे पत्र सौंपा गया। वहीं वार्ड नं 3 की पार्षद प्रेरणा ज्योति द्वारा भी अपने वार्ड में आ रही दिक्कतों बारे बात की गई। मंत्री महोदय ने नप पार्षदों द्वारा उन्हें बताए गए कार्यों को पूर्ण करने व नप के। विकास कार्यों को गति प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान नेर घरवासडा वार्ड से जिला परिषद विजय भाटिया,नप अध्यक्ष ममता कपूर व जोगिंदर नगर प्रशासन सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।