मासिक सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक का आयोजन

(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
सड़क सुरक्षा के मासिक अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बद्दी स्तिथ नालागढ़ के कार्यालय के परिसर में बीबीएन के स्थानीय निकायों (नगर परिषद / पंचायत / युवा मंडल) के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया ।

उन्हें बताया गया की परिवहन विभाग के द्वारा, हर जिला स्तर पर 18 -01-2021 से 17-02 -2021 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और आगे भी किया जायेगा! उन्हें जानकारी दी गयी कि 2019 -2020 में हिमाचल प्रदेश में कुल 5112 सड़क दुर्घटनाएँ हुई है जिसमे 2032 लोगो की जान गयी है और 8128 गंभीर रूप से घायल हुए है ।

मौजूद प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया की वह सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कागज़ी सामग्री को अपने इलाके में ज़याज़ा से ज़्यादा वितरित करें और लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घंटयों में कमी आ सके और किसी अनहोनी कि स्तिथि में कम से कम जान-माल का नुक्सान हो!

इसके अतिरिक्त क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और लोगो को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गयी और आह्वाहन किया गया कि वह ट्रैफिक नियमो का सख्ती से पालन करें और अपने नज़दीकी मित्रों/समन्धियों और परिवार वालो को भी इसके बारे में जागरूक करें!