नालागढ़ के समाजसेवी तेजपाल डंडोरा का निधन,नमन आंखों से देंगे अंतिम विदाई
(बीबीएन)अजय रत्तन
नालागढ़ शहर के वार्ड नम्बर-5 निवासी तेज पाल डंडोरा (68) की मकान का हिस्सा उनके पर गिर जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह शहर की गली से जा रहे थे कि बंदर ने किसी के मकान के छज्जे पर छलांग मारी, जिससे मकान का हिस्सा टूटकर उनके ऊपर आ गिरा। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया लेकिन पीजीआई पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि वे शहर के जाने-माने समाजसेवक थे। वे अपना काम छोड़कर दूसरों के लिए समय देते थे।
उनके द्वारा सैंकड़ों लोगों का दाह संस्कार किया गया और जिन लोगों की अर्थी को कंधा देने वाला कोई नहीं होता था, उसकी अर्थी को कंधा देकर तेजपाल उसका दाह संस्कार करवाते थे। नालागढ़ वासियों ने महान शख्सियत को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया है और हजारों की संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचकर सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं