नालागढ़ के शैलेश कुमार शर्मा को भारतीय पुलिस पदक से नवाजा
युवाओं के लिए प्रेरणा बने नालागढ़ के शैलेश कुमार शर्मा
(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
शख्सियत की काबिलियत और कड़ी मेहनत कहीं भी की जाए तो उसके व्यक्तित्व और उसके गुणों को छुपा नहीं सकती देव भूमि हिमाचल के नालागढ़ के सपूत शैलेश कुमार शर्मा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जौनपुर के प्रभारी निरीक्षक है जिन की कड़ी मेहनत व उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें भारतीय पुलिस पदक आई पी एम से नवाजा गया जो कि हमारे इलाके के लिए गौरव की बात है उन्हें यह पुरस्कार मिलने से इलाका वासियों में खुशी का माहौल है

उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि हमें नशो से दूर रहना चाहिए और हमें कड़ी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए जिसका फल देर से ही पर मिलता जरूर है मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है अंत में शैलेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुझे अपनी धर्मपत्नी पर गर्व है जो कि भारतीय सेना में चिकित्सा विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान कर हमारे इलाके का नाम रोशन कर रही हैं।