पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर सफ़र शुरु
(कांगड़ा)मनोज कुमार
पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर सफर करने वालों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। आज से पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर एक पेयर रेलगाड़ी चलनी शुरू हो गई। रेल ट्रैक का रविवार को सफल ट्रायल रेलवे ने कर लिया था। अब कांगड़ा जिला के लोग पठानकोट से जोगेंद्रनगर की ओर रेल में सफर कर सकेंगे।
मंडल रेलवे फिरोजपुर के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कोविड 19 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के साथ 22 फरवरी से एक पेयर रेलगाड़ी चलाने को मंजूरी दे दी गई है और यह रेलगाड़ी पठानकोट से सुबह दस बजकर दस मिनट पर चलकर शाम सात बजकर 55 मिनट पर जोगेंद्रनगर पहुंचेगी और यही रेलगाड़ी दूसरे दिन सुबह सात बजकर पांच मिनट पर जोगेंद्रनगर से चलकर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर पठानकोट पहुंचेगी।पठानकोट से सात सवारियों के साथ ट्रेन ने सफर शुरू किया। चार डिब्बों की ट्रेन में 176 सवारियों की क्षमता है। एक डिब्बे में 44 सवारियां बैठ सकती हैं। पठानकोट से जोगेंद्रनगर के बीच 32 रेलवे स्टेशन पड़ते हैं।